पलिया शाहबदी की महिलाओं ने विधायक से लागई आशियाना बचाने की गुहार

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-अस्वस्थ्य होने के बावजूद नगर विधायक ने समस्या सुनकर की त्वरित कार्यवाही

अयोध्या। कृष्णा नगर वार्ड पलिया शाहबदी के निषाद बिरादरी समेत कई अन्य गरीब परिवारों को तहसीलदार सदर के द्वारा ग्राम समाज की लाखों रुपए की जुर्माना नोटिस जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि जल्द से जल्द इस जुर्माने को अदा करें अन्यथा स्वयं प्रस्तुत होकर स्पष्टीकरण दें कि क्यों ना आपके ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जाए।  इसी विकट समस्या को लेकर बुधवार को पलिया शाहबदी कृष्णा नगर के पार्षद रमाशंकर निषाद की अगुवाई में गांव के सैकड़ो महिला पुरुष व पीड़ित मनोज कुमार, श्रीमती, प्रदीप, रामदेयी विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता से मिलने आए।

विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता अस्वस्थ होने के बावजूद पीड़ितों को सम्मानपूर्वक बैठाकर उनकी समस्या को पूरे मनोयोग से सुना। ग्राम वासियों का कहना है कि उन्हें डर है कि उनके आवासों को भी हटाया जाएगा। वो सब इतने गरीब हैं कि उनके पास तो अन्य जगहों पर 1 इंच भूमि भी नहीं है कि अपना घर बनाकर रह सके। श्री गुप्ता ने पूरी बात सुनने के उपरांत कार्यवाही करते हुए तहसीलदार सदर को पूरे प्रकरण से अवगत कराने के लिए कहा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब असहाय लाचार महिला का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अभी इस प्रकरण में किसी भी प्रकार की वसूली न की जाए।

उन्होंने सभी को अवगत कराते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबों के हित के लिए सदैव तत्पर है और चाहे वह सरकारी हो अथवा सामाजिक किसी भी स्तर पर उनका उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। इस प्रकरण को मैं पूरी तरह वार्ता कर जल्द ही सुलझाने का प्रयास करूंगा। विदित हो की नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता इधर कई दिनों से पैर में फ्रैक्चर की वजह से अस्वस्थ हैं और चिकित्सकों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है।

इसे भी पढ़े  नवोदय के छात्र रहे कमांडेंट अवनीश चौबे का जोरदार स्वागत

परंतु मिल्कीपुर उपचुनाव में वह जीतोड़ मेहनत करते हुए डटे हुए थे उन्होंने विभिन्न बाजारों में बैठक और सम्मेलन आयोजित कराते हुए लोगों से जनसंपर्क कर प्रचार किया और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को रिकॉर्ड वोटो से जीतने की अपील भी करते रहे। विधायक की ये कर्तव्य निष्ठा और पार्टी के प्रति समर्पण की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। क्षेत्र की जनता समेत भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इस अवसर पर अमल गुप्ता, मोनू सिंह समेत पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya