टोल प्रबंधक ऋषभ मिश्रा ने वीडियो फुटेज जारी करते हुए शिकायत पुलिस में देने की बात कही
सोहावल। रौनाही थाना के टोल प्लाजा तहसीन पुर रौनाही पर गुरुवार को दोपहर बाद अयोध्या से लखनऊ जा रही एक महिला ने टोल टैक्स से बचने के लिए अपने पुलिस पति का कथित आई कार्ड दिखा कर टोल से अपनी कार निकलवाना चाहा लेकिन टोल कर्मियों ने इससे इंकार कर दिया। महिला ने एक कर्मी को थप्पड़ जड़ते हुए घंटा भर हंगामा काटा।
आरोप है कार संख्या यू पी 32 पी एल 0609 से लखनऊ की ओर जा रही गोमती नगर लखनऊ निवासी सीमा तिवारी ने टोल पर टैक्स से बचने के लिए उप-निरीक्षक बताए गए पति के एक कथित परिचय पत्र का सहारा लेकर अपनी कार टोल से बाहर ले जाना चाहा। इसे लेकर टोल कर्मियों ने एतराज जताया और विवाद हुआ तो महिला ने कार से उतरकर एक कर्मी को थप्पड़ जड़ते हुए मोबाइल तोड़ दिया।
टोल कर्मियों से महिला का घंटा भर विवाद चला। लेन पर काटे गए हंगामे के दौरान यातायात बाधित हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और महिला को कुछ लिखा पढ़ी के बाद लखनऊ रवाना कर दिया।
टोल प्रबंधक ऋषभ मिश्रा ने वीडियो फुटेज जारी करते हुए शिकायत पुलिस में देने की बात कही है। उप-निरीक्षक हरे कृष्ण ने बताया कि घटना का पटाक्षेप हो गया है। महिला को कार सहित रवाना कर दिया गया है। तहरीर मिलेगी तो पूरी जांच और कार्रवाई तय की जायेगी।