Breaking News

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी पति की हत्या

गला दबाकर की थी हत्या, बोरे में भरकर फेंका था शव

अयोध्या। जनपद पुलिस ने युवक अरमान की हत्या का खुलासा कर दिया है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या की थी। पत्नी और प्रेमी सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

एसएसपी ने बताया कि 24 सितम्बर 2021 को थाना कोतवाली अयोध्या में, सूचनाकर्ता श्रीमती नीलम पत्नी अरमान निवासी जयसिंहपुर मंगता का पुरवा द्वारा अपने पति अरमान उम्र करीब 35 वर्ष के 22 सितम्बर 2021 को दिन 10.00 बजे घर से कचेहरी के लिए जाने की बात कहकर निकलने के पश्चात् गायब होने की सूचना दी गयी थी। जांच के क्रम में उक्त गुमशुदा अरमान पुत्र शंकर नि0 जयसिंहपुर मंगता का पुरवा का शव 02 अक्टूबर को सुबह में ग्राम बैसिंहपुर थाना पूराकलन्दर स्थित नहर में एक बोरे व पालीथीन में रखी हुई प्राप्त हुयी। जिसकी सूचना उक्त मृतक अरमान की पत्नी नीलम के द्वारा थाना पूराकलन्दर को दी गयी, जहाँ से शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी गयी तथा 03 अक्टूबर को पत्नी नीलम की तहरीर पर मु0अ0सं0 503/21 धारा 302/201/34 भादवि0 बनाम भीम, रोशन पुत्रगण नवमी नि0गण सरेठी थाना को0अयोध्या जनपद अयोध्या, लुबुन्नू उर्फ अनिल पुत्र सहवाले नि0 ददेरा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या व मौजीराम पुत्र रमजसा नि0 चिथड़िया नाका थाना को0नगर जनपद अयोध्या के विरूद्ध थाना स्थानीय पर पंजीकृत कराया गया।

उक्त घटना में सत्य परक अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना को0अयोध्या व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गयी तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के परिवेक्षण में थाना को0अयोध्या व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्त को भिन्न- भिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशादेही पर मृतक अरमान पुत्र शंकर उपरोक्त की मोटरसाइकिल पल्सर रंग काली नं0 यूपी 42 एएन 6155 व मृतक की पासबुक(यूको बैंक) की बरामदगी की गयी।
पकड़े गये अभियुक्तो के द्वारा पूछने पर वादिनी मुकदमा नीलम पत्नी अरमान उपरोक्त बतायी कि उसके तथा नामजद अभियुक्त भीम पुत्र नवमी उपरोक्त के बीच कई वर्षों से आंतरिक सम्बन्ध हैं। नीलम के पति ने 03 वर्ष पहले एक दूसरी लड़की खुशी से भी शादी कर लिया था तथा पति अरमान वादिनी के ऊपर ध्यान नही देता था जिससे वादिनी नीलम उपेक्षित होकर अपने मायके आशापुर में ही रहती थी।

वादिनी नीलम अभियुक्त भीम के साथ शादी करना चाहती थी किन्तु पति अरमान के जिन्दा रहते यह सम्भव नही हो सकता था। दूसरा कारण अभियुक्त भीम अपने छोटे भाई जिद्दी की पत्नी लक्ष्मी की वर्ष 2019 में घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके सम्बन्ध में थाना को0अयोध्या में मु0अ0सं0 637/19 धारा 302 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत है। जिसमें अभियुक्त भीम गिरफ्तार होकर जेल गया था, अभियुक्त भीम अपनी जमानत के लिए अरमान को काफी पैसे दिये थें किन्तु अरमान न तो जमानत कराया और न ही पैसे वापस किये। जबकि भीम के द्वारा अरमान से बराबर पैसे मांगा जाता रहा, घटना के दिन भीम व अभियुक्ता नीलम के द्वारा पूर्व नियोजित योजना व बातचीत के क्रम में षड़यंत्र करके भीम के द्वारा मृतक अरमान को अपने गांव सरेठी बुलवाया गया तथा मृतक अरमान के सरेठी गांव पहुंचने पर 22 सितम्बर को ही दिन में लगभग 10.30 बजे अरमान की भीम व उसके तीन भाई व बहनोई लुबुन्नू के द्वारा घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी तथा शव को अंधेरा होने के पश्चात् बोरे व पालीथीन में रखकर बालू की बोरी के साथ ग्राम बैसिंहपुर थाना पूराकलन्दर के पास नहर में फेंक दिया गया था।

मृतक की मोटरसाइकिल पल्सर को भीम के दो भाई ले जाकर गोसाईगंज थाना क्षेत्र में ग्राम अमसिन के पास लावारिस छोड़कर आ गये थें जो कि अभियुक्तगण की निशादेही पर बरामद किया गया। इस घटना में एफ0आई0आर में नामजद मौजीराम पुत्र रमजसा नि0 चिथड़िया नाका थाना को0नगर जनपद अयोध्या की घटना में संलिप्तता नही पायी गयी तथा नामजद शेष 03 अभियुक्त के अलांवा अन्य 02 अभियुक्त की घटना में संलिप्तता पायी गयी तथा वादिनी/पत्नी मृतक श्रीमती नीलम के द्वारा अपने प्रेमी भीम उपरोक्त के षड़यंत्र से अपने पति अरमान की हत्या कराने के कारण अभियुक्ता बनी।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  छात्राओं को सिखाए गए आत्म रक्षा के गुण

About Next Khabar Team

Check Also

किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप

-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.