कोरोना को लेकर तैनात किये गये आरएएफ के जवान

अयोध्या। कोरोनो को लेकर लागू लॉक डाउन की अवहेलना करने वालों पर लगाम कसने की तैयारी कर ली गयी है। खास तौर पर चौक घंटाघर पर नियमों की अवहेलना करने से बाज न आने वाले लोगों के लिए आरएएफ की तैनाती की गयी है। आरएएफ के जवान बेमकसद सड़क पर घूम रहे लोगों से कड़ी पूंछतांछ कर रहे हैं और घर से बाहर निकलने पर जायज कारण न बताये जाने पर उन्हें खदेड़ रहे हैं। आर.ए.एफ के खौफ के चलते चौक घंटाघर क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है। बताते चलें कि लॉक डाउन के बावजूद कुछ लोग मनमानी पर उतर आए थे कोई भी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की बात को नहीं मान रहा था और सामान व दवा लेने के बहाने लोग सड़कों पर दिखाई पड़ रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को भी लोग इग्नोर कर रहे थे उनको यह भी पता नहीं कि ये महामारी उन लोगों के लिए कितने घातक है जो सड़क पर घूम रहे हैं। पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर उनके उनको उनके घरों को वापस लौट आ रही थी लेकिन फिर भी मानने को तैयार नहीं फैजाबाद का ऐतिहासिक चौक जहां पर पुलिस मुस्तैदी के साथ अपना फर्ज तो निभा रही है लेकिन स्थानीय लोग अपनी ड्यूटी अपने फर्ज को भूलकर सड़कों पर तफरी कर रहे हैं।जिला प्रशासन ने लोगों के घरों तक आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए पूरे प्रबंध किए हैं। पूरे शहर में जगह-जगह राशन के वाहन घूम रहे हैं सब्जियों के वाहन घूम रहे हैं दूध के वाहन घूम रहे हैं मेडिकल स्टोर भी 11ः00 बजे से लेकर 6ः00 बजे तक खुले हैं जिला प्रशासन पूरी तरह से लोगों के घरों तक राशन पानी पहुंचा रहा है इसके बावजूद लोग अपने घरों से निकलकर लाक डाउन का तमाशा बना रहे थे। लाक डाउन के दौरान ही मोहल्ले में घरों को नगर निगम सेनीटाइज भी कर रहा है सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने बताया कि अगर यह लोग सड़कों पर निकलने से नहीं माने तो अब सख्त कार्रवाई की जायेगी