आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि में 13 व 14 फरवरी को होगा कुलपति सम्मेलन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-राज्यपाल 48वें कुलपति सम्मेलन को करेंगी संबोधित

मिल्कीपुर। भारतीय कृषि विश्वविद्यालयों का 48वां कुलपति सम्मेलन इस वर्ष आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 13 व 14 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। इस सम्मेलन में देशभर से कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति प्रतिभाग करेंगे। प्रदेश की राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगी। कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय में सभी तैयारियां अंतिम चरण में है।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने तैयारियों के मद्देनजर समिति के अध्यक्षों एवं सदस्यों के साथ बैठक कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुलपति ने बताया कि इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बलदाऊ वाटिका का शिलान्यास भी करेंगी जिससे आने वाले दिनों में कृषि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यूपी के शिक्षण संस्थान एवं आईसीएआर के रिसर्च संस्थानों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए एमओयू होंगे। इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र एवं राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जायेगा।

कार्यक्रम का आयोजन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डा. संजीत कुमार ने बताया कि विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों से 30से अधिक कुलपति सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन में कृषि एवं ग्रामीण पर्यटन सहकारी संघ लिमिटेड पुणे के प्रबंध निदेशक पांडुरंग थावरे, ताइवान इकोटूरिज्म एसोसिएशन व नेशनल आई-लान यूनिवर्सिटी ताइवान के कार्यकारी निदेशक डा. युंग-सोंग चेन और एसकेएनएयू जोबनेर के कुलपति डा. बलराज सिंह मुख्य वक्ता के तौर पर अपने विचारों को सबके सामने रखेंगे। इस दौरान सभी मुख्य वक्ता एग्री टूरिज्म पर भी मंथन करेंगे। डा. संजीत ने बताया कि 48वां कुलपति सम्मेलन इस बार आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि व भारतीय कृषि विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya