अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने चतुर्थ दीपोत्सव-2020 को भव्य बनाने के लिए अयोध्या राम की पैड़ी पर विधि विधान से शनिवार को सायं 5 बजे पूजन अर्चन एवं दीपदान किया। सफलता पूर्वक आयोजन के लिये कुलपति ने अयोध्या के पंडितों द्वारा विधिवत मंत्रोचार के दीपोत्सव के श्रीगणेश किया। दीपोत्सव 2020 इस बार कई मायने में विशेष है। इस बार दीपों की संख्या बढ़ने साथ साथ 24 घाटों पर दीप प्रज्ज्वलन किया जाना है। दीपों की संख्या बढ़ने के कारण इस बार स्वयं सेवकों की संख्या भी 8 हजार से अधिक कर दी गई। इस बार के आयोजन में कोविड 19 के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से सावधानी बरत रहे है। प्रतिभाग कर रहे महाविद्यालयों, स्वयंसेवी संगठनों को भी कोविड के प्रोटोकाल को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है और मेडिकल टीम की तैनाती को लेकर प्रशासन के मंथन किया जा रहा है। इस प्रो नीलम पाठक, अवसर प्रो सीके मिश्र, प्रो एमपी सिंह, प्रो फारुख जमाल, प्रो शैलेन्द्र वर्मा, प्रो शैलन्द कुमार, प्रो रमापति मिश्र, डॉ0 नरेश चौधरी, डॉ0 विनोद चौधरी, डॉ0 अभिषेक सिंह, डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 सुरेंद्र मिश्र, डॉ विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ0 आरएन पांडेय, डॉ0 अनिल विश्वा, डॉ0 महेंद्र पाल, डॉ0 अंशुमान पाठक, राजीव कुमार, रमेश मिश्र, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 मुकेश वर्मा डॉ0 त्रिलोकी यादव, वीरेंद्र वर्मा, डॉ मृदुला पांडेय, आशीष मिश्र सहित अन्य उपस्थित रहे।
10
previous post