अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के विभिन्न विभागों का कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इसमें प्रमुख तौर पर ग्रामीण अर्थशास्त्र विभाग, इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग बायोकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी के लैब एव कक्षाओं सहित छात्रों की उपस्थिति पंजिका एवं टाइम टेबल का निरीक्षण किया।
विभिन्न विभागों में पेयजल सुविधाओं के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं की वस्तु स्थिति को लेकर शिक्षकों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र उसे ठीक किया जाए। इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. एसएस मिश्र, कला संकाय अध्यक्ष आशुतोष सिन्हा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, प्रो अनूप कुमार, प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रो तुहिना वर्मा, प्रो फर्रुख जमाल, डॉ संजय कुमार चौधरी डॉ रंजन सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।