अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्रों की वर्ष 2012, 2016 व 2018 की उपाधियां महाविद्यालयो को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय ने समस्त जिलों के महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के आदेशानुसार छात्र-छात्राओं को विगत वर्ष की उपाधि प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए बी0ए0, बी0एस0सी0 एवं बी0कॉम वर्ष 2012 व 2016 की उपाधियां विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित की जा चुकी है। इसी क्रम में एम0ए0 वर्ष 2012 व 2016 तथा एम0एस0सी0 वर्ष 2012 व 2018 एवं एम0कॉम0 2012, 2016 व 2018 की उपाधियां तैयार की जा चुकी है। प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में वर्ष 2018 की उपाधियों में समस्त बी0बी0ए0, बी0सी0ए0, बी0पी0ई0 एवं बी0पीएड0 तथा एलएलबी त्रिवर्षीय वर्ष 2016 व 2018 तथा पंचवर्षीय वर्ष 2017 की उपाधियां भी बन गई है। इस सम्बन्ध में समस्त जिलों के महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सूचित कर दिया गया है। वे विश्वविद्यालय के उपाधि विभाग से उपाधियां प्राप्त कर ले। उपाधि के सम्बन्ध में पत्र विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड कर दिया गया है।
महाविद्यालयो को विवि ने उपाधियां उपलब्ध कराने का लिया निर्णय
			51
			
				            
							                    
							        
    
                        previous post
                    
                    
                         
			         
														