-मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती, चिकित्सकों की अभी भी कमी
अयोध्या। सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज के संचालन के चार वर्ष बाद अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो गई है। यहां पर एक रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती कर दी गई है, लेकिन सर्जरी समेत अन्य विशेषज्ञों का अभी भी कमी चल रही है। यही नहीं स्टाफ नर्स की कमी का भी अस्पताल को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
आदर्श नगर पंचायत कुमारगंज के सौ शैय्या अस्पताल 2021 में बनकर तैयार हुआ था। लगभग 20 करोड़ की राशि से अस्पताल का निर्माण कराया गया है। लगभग चार वर्ष बीत जाने के बाद भी सृजित पदों के अनुरूप चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती नहीं की जा सकी। यही कारण है कि यह चिकित्सालय अब तक अपने उद्देश्य को प्राप्त नहीं कर सका है।
मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान कई बड़े नेताओं समेत स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह से भी ग्रामीणों ने अल्ट्रासाउंड न होने व चिकित्सकों की कमी की जानकारी दी थी। इसके बाद यहां पर रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की कवायद शुरू हो गई थी। कुछ दिन पहले ही जौनपुर से रेडियोलॉजिस्ट डॉ. शैलेंद्र कुमार चौधरी का यहां तबादला कर दिया गया।
अब धीरे-धीरे यहां अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था पटरी पर आ गई है। हालांकि चिकित्सकों की कमी अभी भी बनी हुई है। फिजीशियन, नेत्र सर्जन, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, सर्जन, पैथॉलाजिस्ट, ओटी टेक्नीशियन व स्टाफ नर्स के 18 पद रिक्त हैं। सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि खाली पदों को भरने के लिए कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन अभी तक चिकित्सकों व अन्य कर्मियों की तैनाती नहीं हुई है।