रूदौली के मीरापुर में आयोजित हुआ सत्संग
रूदौली। हर मजहब और हर कौम से कह रहे कि सभी लोग शाकाहार बने शराब जैसे मादक पदार्थो का सेवन न करे।उक्त बातें रूदौली के मीरापुर में राम सागर यादव के संयोजन में आयोजित सत्संग में संत बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी एवं जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज ने कही ।उन्होंने कहा कि शाकाहारी व सदाचारी समाज के निर्माण के लिए गुरुजी ने एक सौ सोलह वर्षो की आयु तक अथक मेहनत की।गुरु महाराज के संदेशों को लेकर आवाम व जनमानस के बीच निकले हुए।ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके।हजारो की संख्या में मौजूद अनुयायियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि परमात्मा मानव के भीतर है किताबो ,मंदिरों व तीर्थ स्थानों में नही।उन्होंने कहा कि हम किसी धर्म ग्रन्थ की निंदा नही करते परमात्मा कण कण में व्याप्त है ।मानव शरीर हरि मन्दिर व कुदरती काबा है।गुरु कोई जटा जोट धारी नही होता बल्कि सच्चा गुरु वो है जो अंधकार रूपी अज्ञान को दूर करे।इस कलियुग में भंगवान को पाने के लिए प्रत्येक मानव को सुमिरन ,नाम,व भजन करना चाहिए।श्री महाराज ने यह भी कहा कि जाति पाति के झगड़ो ने ही लोगो पर माया का पर्दा डाल रखा है।इससे पूर्व मीरा पुर वार्ड की सभासद ज्योति यादव ,प्रदीप यादव ,अनिल यादव ,राम नरेश गुप्ता,राज कुमार कौशल,मंडल पर्वेक्षक राम चन्द्र यादव,जय प्रकाश तिवारी,राज कुमार कौशल ,राजरानी कौशल,विनय श्रीवास्तव ,हनुमान तिवारी,सतीश गुप्ता आदि रूदौली आगमन पर जोर दार स्वागत किया।इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम दिखाई दिए।