गिट्टी लादकर जा रहे ट्रक में पीछे से घुसा ट्रक, खलासी की मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-भेलसर गांव के तालाब के पास हुई दुर्घटना

रूदौली।  कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई भीषड सड़क दुर्घटना में खलासी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह भोर में तीन बजे भेलसर गांव के तालाब के पास लखनऊ की ओर से आयोध्या की ओर गिट्टी लादकर जा रहे ट्रक में उसी के पीछे लहसुन लादकर आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक का अगला चक्का बाहर निकल गया जिसमें खलासी गम्भीर रूप से घायल हो गया और गिट्टी लादकर जा रहा ट्रक मौके से फ़रार हो गया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया जिसे पुलिस ने पहुंचकर रोड का डायवर्जन कर आवागमन को बहाल कराया।

लोगों ने घटना की सूचना भेलसर पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही तत्काल भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्धिवेदी अपने हमराहियों का0 ताहिर खान,कुलदीप सिंह,आशीष यादव व अजय यादव के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायल खलासी को एनएचआई की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया।जहां उसको देखते ही डाक्टरों मृत घोषित कर दिया।

इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्धिवेदी ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग तीन बजे गिट्टी लादकर अयोध्या की ओर जा रहे ट्रक में पीछे से लहसुन लादकर जा रहे ट्रक संख्या यूपी 58 टी 8076 की भेलसर गांव के तालाब के पास जोरदार टक्कर हो गई जिसमें खलासी शिव राजभर पुत्र फूलचन्द्र राजभर 22 वर्ष निवासी ग्राम भरबलियाकला थाना खेसरूहा जिला सिद्धार्थनगर की जिला अस्पताल अयोध्या में मौत हो गई और ट्रक चालक प्रवेश यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव निवासी बड़गो थाना खलीलाबाद जिला संतकबीरनगर को कोई चोट नहीं लगी वह सुरक्षित है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya