-क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा शहीद देवी प्रकाश सिंह के नाम स्थापित बस स्टाप
सोहावल। लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर रविवार को बसहा चौराहे पर रोडवेज के एक बस स्टाप की स्थापना हो गई। अब यहां बसों का ठहराव होने के साथ इनका यहां से आवागमन भी होगा। 1965 के युद्ध में शहीद हुए हवलदार देवी प्रकाश सिंह निवासी रहीमपुर बदौली की स्मृति में समर्पित इस बस स्टाप का शुभारंभ प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने किया।
इस अवसर पर विधायक बीकापुर डाक्टर अमित सिंह चौहान के साथ जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे काम करने वाले दर्जनों लोगों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देते हुए सम्मानित किया। आगंतुकों द्वारा करीब दर्जन भर पौधों को रोपित किया गया जिसकी तैयारी वन विभाग ने कर रखी थी।
चौराहा पर स्थित शहीद की शिलापट के पास स्थापित इस बस स्टाप का शुभारंभ करते हुए तय समय से 6 घंटे लेट पहुंचे मंत्री श्री सिंह ने शहीद के पुत्र और आयोजक संपादक धर्मपाल सिंह की सराहना करते हुए अपने संबोधन में कहा प्रदेश की सरकार जन सुविधाओं को लेकर हमेशा चिंतित रहती है। इस बस स्टाप के बन जाने से क्षेत्र के लोगों का आवागमन तो आसान होगा ही इस क्षेत्र के विकास में भी तेजी आएगी। हवलदार शहीद को समर्पित यह बस स्टाप हमारी और सरकार की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि है।
इससे पहले विधायक श्री चौहान ने शहीद की 85 वर्षीय पत्नी फूल पति देवी को राष्ट्रीय ध्वज देते हुए सम्मानित किया। कहा कि यह बस स्टाप क्षेत्र के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। इनके नाम पर एक भव्य द्वार भी स्थापित किया जाएगा। संबोधन करने वालों में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, जिला पंचायत के आलोक सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, चंद्रभान सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे। मौजूद लोगों में नानमून सिंह, कप्तान तिवारी,राजा सिंह चौहान, रवि सिंह, एस पी श्रीवास्तव, अमित यादव, राम शंकर दुबे, खाकी वर्दी वाले गुरु जी, विमलेश सिंह, प्रदीप यादव आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण वन एवं परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।