अयोध्या। जनपद के पंचायत सहायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में पंचायत सहायकों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि यह प्रशिक्षण प्रदेश में सबसे पहले अयोध्या में ही कराया गया है। उपनिदेशक पंचायत राम सजन चौधरी के निर्देशन में जिला पंचायत राज अधिकारी शीतला प्रसाद सिंह की उपस्थिति में पंचायत सहायकों को उनके दायित्व एवं कार्यों से रूबरू कराया गया।
इस दौरान सहायकों को निमार्णाधीन पंचायत भवनों को पूर्ण कराते हुए सभी में टाइल्स सुंदरीकरण का कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं, जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से सभी पंचायत सहायकों को पंचायत भवनों को संचालित करते हुए जन सामान्य सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ग्राम स्तरीय विकास भवन के रूप में संचालित किए जाने के लिए उत्साहित किया गया।
इसके अतिरिक्त पंचायत के अलग-अलग कार्यक्रमों के प्रशिक्षकों ने उन्हें ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में 6 विकास खंडों (मसौधा, पूरा बाजार, माया बाजार, हरिंगटनगंज, अमानीगंज एवं मिल्कीपुर) के समस्त पंचायत सचिव, पंचायत सहायकों एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण में मंडलीय समन्वयक नवीन सिंह, मंडलीय परियोजना प्रबंधक विवेक मिश्रा, परियोजना प्रबंधक उपेंद्र तिवारी, जिला समन्वयक दीपक कुमार, राकेश सिंह,अविरल पाठक, ग्राम सचिव सौरभ सिंह, नीरज सिंह मास्टर ट्रेनर दुर्गा तिवारी, महेंद्र, अजय वाल्मीक, खंड प्रेरक प्रशांत, नीलम व अन्य विकास खंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।