चलती ट्रेन से उतरते समय हुआ हादसा
अयोध्या। मोदहा रेलवे क्रासिंग के पास चलती ट्रेन से उतरते समय रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गयी। रेलवे कर्मी 40 वर्षीय मुन्ना निवासी सोहावल मोदहा रेलवे क्रासिंग के पास जब ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गयी तो उतरने का प्रयास किया परन्तु वह ट्रेन के पहिये के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।