अयोध्या। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार एक बैंक प्रबंधक की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बैंक प्रबंधक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के सरेठी गाँव के मजरे गंगा राम का पुरवा निवासी दिनेश कुमार (55) पुत्र स्व. शोभाराम सुल्तानपुर जनपद के देहली बाजार स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में बतौर शाखा प्रबन्धक तैनात थे। रोज की तरह शनिवार की सुबह वह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान लगभग नौ बजे जैसे ही उनकी बाइक मसौधा-सुचित्तागंज मार्ग पर माधवपुर गाँव के सामने पहुंची, कि गन्ना लादकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
जोरदार टक्कर के बाद बैंक प्रबंधक अपनी बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े और तेज रफ्तार गन्ना लदी ट्रॉली बैंक प्रबंधक के पेट पर चढ़ गयी। दुर्घटना करने वाली ट्रैक्टर-ट्राली मौके से भाग निकली। हादसे में बैंक प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी तथा एंबुलेंस की मदद से घायल बैंक प्रबंधक को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उनको मृत घोषित कर दिया।
जिला अस्पताल प्रशसन के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पूराकलन्दर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना पर घायल को अस्पताल भेजवाया गया। दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाश कराई जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हादसे में युवक की मौत
अयोध्या। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के राजापुर गाँव निवासी निर्मल यादव (22) पुत्र सूर्यभान यादव को जिला अस्पताल लाए जाने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसको लाने वाले उसके पिता ने बताया कि निर्मल हादसे में घायल हो गया था।
अस्पताल प्रशासन के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और अंतिम संस्कार कर दिया गया।