चुनाव आयोग से तैनात तीनों चुनाव प्रेक्षकों के साथ नियुक्त किए गए सहायक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-प्रशासन भी मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए पूरी व्यवस्था किया चाक चौबंद

अयोध्या। जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बुधवार को बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र ने 273-मिल्कीपुर (अ.जा.)।विधानसभा का उप निर्वाचन-2025 के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। प्रेक्षकों की सहायता को उनके साथ।लाइजनिंग ऑफिसर, आशुलिपिक एवं कम्प्यूटर सहायक की ड्यूटी लगाई गई है।

प्रेक्षक नवीन (एसएल. आईएएस) के साथ राघवेन्द्र सिंह खनन अधिकारी को लाईजनिंग आफिसर व आशुलिपिक/कम्प्यूटर सहायक सौरभ श्रीवास्तव व दिनेश कुमार सिंह को तैनात किया गया है। इसी क्रम में प्रेक्षक चैतन्य रवीन्द्र मांडलिक (आईपीएस) के साथ प्रकाश यादव उपायुक्त राज्य कर (वि.अनु.शा.) को लाईजनिंग आफिसर व आशुलिपिक/कम्प्यूटर सहायक मनोज कुमार व आदित्य प्रकाश सिंह को तैनात किया गया है।

इसी प्रकार प्रेक्षक Sh.Chan Basha M, के साथ नरेन्द्र प्रताप सिंह लेखाधिकारी नगर निगम को लाईजनिंग आफिसर व आशुलिपिक/कम्प्यूटर सहायक गणेश शंकर व संतोष कुमार मौर्या को तैनात किया गया है। लाईजनिंग आफिसर पुलिस प्रेक्षक के आगमन से लेकर प्रस्थान तक सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करेंगे।

दो निर्दल प्रत्याशियों ने किया नामांकन

जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बुधवार को बताया कि रिर्टनिंग आफिसर/उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर की सूचना के मुताबिक विधानसभा उप निर्वाचन 2025 के अन्तर्गत 273-मिल्कीपुर (अजा) विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 से प्रारम्भ हुई है। इसी क्रम में बुधवार को 15 जनवरी को 03 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों ने एक-एक सेट में 02 नामांकन पत्र लिया। नामांकन दाखिल करने वालों में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने दो सेट में व मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 है।
————

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya