राखी की डोर बढ़ाती है सिब्लिंग-लव हार्मोन : डा. आलोक मनदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मूड-स्टेब्लाइज़र है भाई बहन का प्यार

अयोध्या। रक्षा-बंधन पर्व मे भाई-बहन के मन में सहोदर-स्नेह या सिब्लिंग-लव हार्मोन ऑक्सीटोसिन बढ़ जाता है जिससे न केवल स्ट्रेस-हार्मोन कॉर्टिसाल कम होता है, बल्कि अन्य हैप्पी हार्मोन सेराटोनिन, डोपामिन व एंडोर्फिन की मात्रा भी बढ़ती है, जिससे स्फूर्ति, उमंग, उत्साह ,आनन्द व आत्मविश्वास का संचार होता है जो रुग्ण-मनोवृत्तियों व स्ट्रेस पर अंकुश लगाने मे मदद गार है । स्वजनों संग घूमने फिरने व मनोरंजक गतिविधियों से संवर्धित होने वाला मनोरसायन ऑक्सीटोसिन आत्मीयता व प्यार का संचार करता है।

हंसी-ठहाके या गीत-संगीत भरे माहौल से गुंजायमान मनोदशा व विशेष व्यंजनों के सहभोज से एंडोर्फिन हार्मोन की वृद्धि से मनोआनंद व उत्साह की मनोदशा परिलक्षित होती है जिसे मनोविश्लेषण की भाषा में फेस्टिवल-यूफोरिया या पर्व मनो-आनन्द कहा जाता है। हमजोली भाई बहनो से मन की बात शेयर करने से स्वस्थ्य मनोरक्षा युक्ति का संचार होता है जिससे तनाव, अवसाद व चिंता विकार से उबरने में मदद मिलती है।

इस प्रकार रक्षा बंधन-पर्व सिब्लिंग-बॉन्ड को मजबूत करता है जो मेन्टल-हेल्थ व हाइजीन के लिये आवश्यक पहलू है, जिससे तेजी से बढ़ रहे अकेलेपन,अवसाद, एंग्जाइटी, आत्मघाती विचारों व मनोभावों पर इमोशनल ब्रेक लगता है तथा ब्रेन के मेमोरी सेंटर हिप्पोकैंपस में सुखद यादें संग्रहीत हो संतुष्टि व आत्मीयता का अहसास कराती हैं।

गिफ्ट का आदान प्रदान सिब्लिंग- लव सिंबल के रूप सुखद अहसास में अभिवृद्धि करता है । लव-हार्मोन आक्सीटोसिन का अभाव गंभीर मनोरुग्णता की तरफ ले जा सकता है क्योंकि प्यार पाना और देना मन का आवश्यक भोजन है। इस प्रकार भाई-बहन के प्यार की डोर मनोस्वास्थ्य पूरक होती है। जिला चिकित्सालय के मनोविश्लेषक डा. आलोक मनदर्शन ने रक्षाबंधन-पर्व पूर्व संध्या वार्ता में यह जानकारी दी ।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya