गोसाईगंज। नगर पंचायत कार्यालय पर संचारी रोग को लेकर एक बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद कसौधन की अध्यक्षता में किया गया जिसमें संचारी रोग नियंत्रण अभियान 2019 का तृतीय चरण 2 सितंबर से शुरू होगा। यह 30 सितंबर तक चलेगा। जिला गोसाईगंज नगर में इस अभियान का महत्व इस लिए और बढ़ गया है क्यों कि कुछ इलाकों में बरसात के पानी के जमाव के कारण मलेरिया बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।
बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट मनोज मिश्र ने कहा कि लोगों से अपील करें कि बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जा कर अपना इलाज कराए। बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन न करें। झोलाछाप से इलाज कराने बचें। पानी एवं अन्य तरल पदार्थों जैसे नारियल पानी, शिकंजी, ताजे फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करें। हालांकि अभी गत माह जुलाई में ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया था। बरसात होने के कारण इन दिनों संचारी रोग फैलने की आशंका रहती है। इसलिए इस अभियान को तीसरी बार चलाया जा रहा है। इसमें पहले और दूसरे चरण के संचारी रोग नियंत्रण अभियानों की तरह सभी गतिविधियां विस्तृत कार्ययोजना बनाकर संचालित की जाएंगी। गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ ओपी भार्गव ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग का द्वारा डोर टू डोर दवा वितरण किया जाएगा। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार नेे बताया कि नगर में साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर होगा। इसके लिए शामिल किए गए सभी विभागों द्वारा व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार-प्रसार की व्यापक योजना बनायी जाएगी, ताकि जनसामान्य तक सभी जानकारियां पहुंच सकें। रोगों की रोकथाम के लिए विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद्र कसौधन ने बताया कि नगर में संचारी रोगों के केस की निगरानी करने वालेे रोगियों के उपचार की व्यवस्था करेगा। रोगियों के निरूशुल्क परिवहन के लिए रोगी वाहन सेवा की व्यवस्था करेगा। वाहक नियंत्रण गतिविधियां ग्रामीण क्षेत्रों में वाहक के घनत्व का आकलन, स्त्रोतों में कमी, लार्वारोधी गतिविधियां तथा आवश्यकतानुसार नगर पंचायत की हर वार्ड में फागिंग का कार्य कराया जायेेगा। इस मौके पर सभासद प्रशांत गुप्ता सर्वेश कुमार मोनू विजय सोनी सुदीप मोदनवाल ध्रुव भोजवाल सभासद प्रतिनिधि कल्लू कुरैशी इस मौके पर फार्मासिस्ट मनोज मिश्र आदि लोग उपस्थित थे।
4