-महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने चंपत राय को सौंपा चेक
अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला का भव्य मंदिर बनाने के लिए पटना के श्री महावीर मंदिर न्यास की ओर से दो करोड़ रुपये की तीसरी किस्त भेट की गई। न्यास ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बीच मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए कुल 10 करोड़ रुपये का सहयोग देने की घोषणा की थी। रविवार को न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को ट्रस्ट सदस्य डा. अनिल मिश्र व पदेन सदस्य जिलाधिकारी नितीश कुमार की मौजूदगी में दो करोड़ रुपये का चेक सौंपा।
श्री महावीर मंदिर न्यास की ओर से बताया गया है कि राम मंदिर विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दिन 9 नवंबर 2019 को न्यास सचिव की ओर से भव्य राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए 10 करोड़ रुपये का सहयोग करने की घोषणा की गई थी। घोषणा के अनुपालन में रामनवमी के दिन वर्ष 2020 को पहली किश्त 2 करोड़ तथा 8 दिसंबर 2021 को 2 करोड़ की दूसरी किश्त ट्रस्ट को सौंपी गई थी। कुल मिलाकर अब तक न्यास 6 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान कर चुका है।
न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि जुलाई 2023 में 2 करोड़ की चौथी किश्त तथा गर्भगृह में रामलला के विराजमान होने के पूर्व ट्रस्ट को अवशेष 2 करोड़ की पांचवीं किश्त भी सौंप दी जाएगी। न्यास की ओर से अमावा मंदिर में राम रसोई, निशुल्क लॉकर व शौचालय का संचालन किया जा रहा है तथा प्रतिवर्ष बाल्मीकि रामायण प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाती है।