सोहावल। बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर रखवाली कर रहे चौकीदार को बेहोश कर बांधा और ट्रेक्टर ट्राली लेकर चोर भाग खड़े हुये।
बीती रात रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर कान्हा ट्रेडर्स की दुकान पर रखवाली कर रहे वृद्ध चौकीदार राधिका प्रसाद सिंह को बिस्तर मे ही बंधक बनाकर गन्ने के खेत मे छोड़ वहाँ पर मौजूद ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गये।
घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मामले के छानबीन मे जुटी हुई है।पीड़ित के अनुसार रात में सोते समय दुकान पर खड़े ट्रेक्टर को स्टार्ट करने की आवाज सुनकर टोकने पर चार चोरो ने कोई दवा सुंघा कर बेहोश कर बिस्तर पर रस्सी से बांधकर पीछे गन्ने के खेत में मुझे फेंक दिया। किसी तरह सुबह होश में आने तथा बंधन से मुक्त होने पर मौके से ट्रेक्टर ट्राली गायब पाई। घटना की तहरीर दुकानदार रजनीश सिंह ने पुलिस को दी। इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ राय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।