अयोध्या। जनपद की पुलिस सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह का खुलासा की तैयारी कर रही थी और उधर तिलकनगर जनौरा में बाइक सवार बदमाशों ने किराना दुकान पर बैठी महिला से दिनदहाड़े सोने के चैन की छिनैती कर ली और मौके से भाग निकले। वारदात मोहल्ला निवासी महिला आशा तिवारी पत्नी मदन मोहन तिवारी के साथ हुई।
मूल रूप से मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के इनायतनगर थाना के गांव घुरेहटा निवासी आशा तिवारी ने बताया कि वर्तमान में वह नगर कोतवाली के जनौरा तिलकनगर में रहती है और वहीं पर किराना की दुकान चलती है। रोज की तरह सोमवार को वह अपनी किराना की दुकान पर बैठी थी कि इसी दौरान अपाचे बाइक सवार दो नवयुवक मौके पर पहुंचे तथा गले से सोने की चैन छीनकर मौके से भाग गये। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है।