अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पलिया रिसाली गांव के पास भरतकुंड-दर्शन नगर मार्ग पर यात्रियों से भरी एक टेम्पो पलट जाने से उसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। सोमवार को अयोध्या से एक टेम्पो पर सवार आधा दर्जन लोग भरतकुण्ड दर्शन करने गए आए थे। इसके बाद दर्शन कर वापस अयोध्या जा रहे थे। पलिया रिसाली के पास स्थित पीडी पब्लिक स्कूल के पास अचानक अनियंत्रित होकर टेम्पो पलट गया। इसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
यात्रियों से भरी टेम्पो पलटी, आधा दर्जन घायल
10
previous post