संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत का पुलिस ने किया खुलासा
रूदौली। कोतवाली क्षेत्र के खोंचकला मजरे हलीम नगर गांव में दस दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में 14 बर्षीय नाबालिग बालिका की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ज्ञातव्य हो कि बीते 25 जून को खोचकला गांव में छप्पर में लगी बल्ली के सहारे एक नाबालिग बालिका का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से शव लटका मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दीं थी। मृतक नाबालिग बालिका के पिता साहबदीन की नामजद तहरीर पर पुलिस ने बीते सोमवार को एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने मुस्काबाद मजरे हलीम नगर निवासी आरोपी अमरेंद्र रावत उर्फ अरविंद रावत पुत्र मोहनलाल को गिरफ्तार किया है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि विवेचना से ज्ञात हुआ है कि बीते 19 जून की रात्रि अभियुक्त अमरेंद्र रावत उर्फ अरविंद रावत मृतक नाबालिग बालिका के घर गया था ।मृतका की बड़ी बहन से बत्तमीजी किया था। जिसका विरोध मृतका व मृतका की बड़ी बहन ने भी किया। मृतक नाबालिग बालिका ने आरोपी के घर वालो से शिकायत करने की बात कही जिससे क्षुब्ध होकर अभियुक्त ने नाबालिग बालिका की हत्या कर दी। साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को छप्पर की बड़ेरी से लटका दिया।कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।