-अभियान की शुरूवात पटरंगा मंडी स्थित पौराणिक धार्मिक स्थल गायत्री मंदिर से
रूदौली। रूदौली क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी विनोद सिंह की टीम ने आज मवई ब्लॉक के दर्जन भर गांवों को सैनिट्राइज करने का अभियान चलाया।अभियान की शुरूवात पटरंगा मंडी स्थित पौराणिक धार्मिक स्थल गायत्री मंदिर से शुरुवात होकर पटरंगा मंडी लोधपुरवा पूरे जुलाहे पूरे पहेलवान बकौली कायमपुर बाकरपुर आदि गांवों की गलियों गलियों में समाजसेवी टीम सैनिटाइजर का छिड़काव किया।और लोगों को मास्क लगाने व घरों में रहने का अनुरोध किया।
समाजसेवी विनोद सिंह ने बताया कि महामारी के रूप में आई कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए रूदौली विधानसभा क्षेत्र में चार अलग अलग टीम लगाई गई है।जो गांवों में जाकर गली गली घर घर को सैनिट्राइज कर रही है। ये अभियान लगातार चलता रहेगा। इसके बाद चार अलग अलग टीमें गांवों में जाकर लोगों में निःशुल्क मास्क का भी वितरण करेगी।