नवम्बर से शुरू होगा रौजागांव चीनी मिल का पेराई सत्र
रुदौली। रौजागांव चीनी मिल का गन्ना पेराई सत्र 24 नवंबर से शुरू हो जाएगा।यह जानकारी बलरामपुर चीनी मिल रौजागांव यूनिट निष्काम गुप्ता ने दी। श्री गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को वैदिक मंत्रों के बीच चीनी मिल के ब्वायलर का पूजन वैदिक मंत्रो के बीच किया गया।मिल में पेराई का कार्य 24 नवंबर से शुरू किया जाएगा।बाहय गन्ना क्रय केंद्र और मिल गेट पर गन्ने की खरीद 24 नवम्बर से शुरू हो जाएगी।उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान मौके पर किया जाएगा।किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए किसान मिल सकते हैं।
महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह ने बताया गन्ना किसान इस मौसम में 118 प्राजति के गन्ने की बुवाई करें।उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से शोधित गन्ने की बुआई करें।जिससे गन्ने में रोग लगने की संभावना नही रहती है और उत्पादकता बढ़ती है।इस अवसर पर पावर प्लांट महाप्रबंधक मुकेश मित्तल,अतिरिक्त महाप्रबंधक इंजीनियरिंग मनोज त्रिपाठी,महाप्रबंधक उत्पादन पंकज शाही,अरुण ओझा,राजीव वर्मा समेत मिल प्रबंधन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
बलरामपुर फाउंडेशन आयोजित करेगी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
रुदौली।रौजागांव चीनी मिल रविवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करेगी। यूनिट हेड निष्काम गुप्त ने बताया कि बलरामपुर फाउन्डेशन सामाजिक कार्य करती रहती है।जिसके तहत रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन पूर्व माध्यमिक स्कूल गनौली में किया जाएगा।मिल के मीडिया प्रभारी अजीत राय ने बताया कि सुबह दस बजे से तीन बजे तक लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।पंजीकरण उसी दिन एक बजे तक किया जाएगा।शिविर में हृदय रोग,स्त्री व प्रसूति रोग,मधुमेह,नाक,कान,गला,दंत रोग,हड्डी रोग विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।