छात्रों की मारपीट ने लिया उग्र रूप

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

विद्यालय की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को कराया शांत

मिल्कीपुर। विद्यालय के छात्रों की मारपीट ने बड़ा रूप ले लिया। जातिवाद को लेकर हुई मारपीट में विद्यार्थियों के परिजन एक दूसरे से भिड़ने को लेकरे बिद्यालय के सामने एकत्र हो रहे थे तभी विद्यालय के प्रधानाचार्य की सूचना पर पीएसी व दो थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को विद्यालय के सामने से हटवा दिया।
जानकारी के अनुसार डॉ बद्री प्रसाद सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज के कक्षा 11 बी 2 के आदर्श सिंह यादव, राजा सिंह, सत्यम यादव व सौरभ तिवारी के बीच जातिवाद टिप्पणी को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें सौरभ तिवारी के हाथ में काफी चोटे आ गई थी इसी बात को लेकर छात्रों के दो गुटो में मारपीट हुई थी जब इसकी जानकारी छात्रों के अभिभावकों को हुई तो वे सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे एक पक्ष से करीब दर्जनों लोग विद्यालय गेट के सामने पहुंचकर विद्यालय के प्रधानाचार्य से मुलाकात करने की बात कर ही रहे थे कि विद्यालय के प्रधानाचार्य को जानकारी मिली की दूसरे पक्ष से भी कई लोग विद्यालय के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं जिसके बाद इसकी जानकारी तत्काल थाना अध्यक्ष कुमारगंज राजेश कुमार को दी। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पीएसी व पुलिस जवानों के साथ क्षेत्रअधिकारी मिल्कीपुर राजेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली इनायतनगर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल विद्यालय पहुंचकर छात्रों से जानकारी लेते हुए प्रधानाचार्य से भी बातचीत की तथा छात्रों को अवगत कराया कि यदि विद्यालय परिसर में मारपीट की गई तो दोषी छात्रों के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही की जाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी व चित्रभानु तिवारी ने बताया कि विद्यालय में मारपीट करने वाले दोनों छात्रों का नाम विद्यालय से काटकर निष्कासित कर दिया गया है मारपीट में अन्य विद्यार्थियों का नाम आता है तो उनका भी नाम काटकर विद्यालय से निष्कासित कर दिया जाएगा। फिलहाल कुमारगंज थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने दोनों पक्षों के अभिभावकों व छात्रों को थाने पर बुला लिया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya