87वीं जयंती पर अर्पित की गयी श्रद्धंजलि
अयोध्या। सामाजिक न्याय के प्रबल हिमायती व शोषित पीड़ित और गरीबों की आवाज सड़क से लेकर संसद तक पहुंचाने वाले पूर्व सांसद मित्रसेन यादव को कभी भुलाया नहीं जा सकता है उनके संघर्षों को हमेशा याद किया जाएगा यह बातें स्वर्गीय मित्रसेन यादव की 87वीं जयंती के अवसर पर मिल्कीपुर के कल्याणपुर स्थित किसान इंटर कॉलेज के प्रांगण में बनी मित्रसेन यादव की बनी समाधि व उनके चित्र पर लॉकडाउन के नियमों का व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर श्रद्धांजलि देते हुए सपा नेता व पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहीं उन्होंने कहा कि बाबू जी के नाम से प्रख्यात मित्रसेन यादव ने सांप्रदायिक शक्तियों को अपने संघर्ष की बदौलत हमेशा नेस्तनाबूद किया बाबूजी के साथी वयोवृद्ध सपा नेता ब्रह्मानंद यादव ने कहा कि मित्रसेन यादव हमेशा पीड़ितों की लड़ाई को बड़ी मजबूती के साथ लड़ते थे और न्याय दिलाते थे पूर्व मंत्री सेन के पुत्र अंकुर यादव ने कहा कि बाबूजी का व्यक्तित्व निश्चित तौर पर युवाओं के लिए प्रेरणा सोत्र था श्रद्धांजलि देने वालों में शिक्षक नेता धर्मपाल यादव, विनोद कुमार, लल्लन कोरी, राम भवन, शशीकांत त्रिपाठी, लोहरी चौहान मौजूद थे पार्टी के पूर्व प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि बाबू जी की जयंती अवसर पर सपा नेता व पूर्व मंत्री श्री सेन ने भीटारी स्थित श्यामकली बालिका इंटर कॉलेज व कल्याणपुर स्थित किसान इंटर कॉलेज के बच्चों की कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए जयंती अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सेन ने पांच माह की फीस माफ करने की घोषणा की तीन बार सांसद व सात बार विधायक रह चुके बाबूजी की जयंती अवसर पर शहीद भवन में भी उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, पूर्व प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, अनिल यादव बबलू, जयप्रकाश यादव,,ननकन यादव, जय सिंह राणा ने श्रद्धांजलि अर्पित की।