समाजवादी पुरोधा पूर्व मंत्री रवींद्र नाथ तिवारी की जयंती पर हुई संगोष्ठी
अयोध्या। समाजवादी पुरोधा पूर्व मंत्री रविंद्र नाथ तिवारी ने साहस दृढ़ता के साथ समाजवादी समाज के निर्माण के लिए आजीवन संघर्ष अपने चंद साथियों के साथ किया वह अद्वितीय और हम सबके लिए आज भी प्रेरणा का स्रोत है उक्त विचार समाजवादी विचार मंच एवं समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के संयुक्त तत्वावधान में उनकी जयंती पर आयोजित श् संगोष्ठी को पत्रकारिता प्रशिक्षण संस्थान सिविल लाइन फैजाबाद अयोध्या में संबोधित करते हुए पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गांधी लोहिया जयप्रकाश आचार्य नरेंद्र देव और चंद्रशेखर के रास्ते पर चलते हुए जिस समाजवादी आंदोलन को स्वर्गीय तिवारी ने मजबूत करने के लिए संघर्ष करते रहे वह आज भटका और बिखराव के दौर से गुजर रहा है ।
सांप्रदायिक पूंजीवादी शक्तियों ने सत्ता में बैठकर समाज में सांप्रदायिकता आपसी राग द्वेष घृणा और जातिवाद का जहर घोल कर विभाजन और विघटन की ओर ले जा रहे हैं ऐसे में समाज में सांप्रदायिक सद्भाव सहयोग और समन्वय के जरिए समाजवादी आंदोलन को नए सिरे से एकजुट करने के लिए जन जागरण अभियान को निरंतर चलाया जा रहा है जिससे कि 2022 के प्रदेश विधानसभा चुनाव में सांप्रदायिक जनविरोधी सत्तासीन शक्तियों को अपदस्थ किया जा सके और 2024 में केंद्र से हटाया जा सके जिससे बुनियादी अधिकारों से वंचित और वर्तमान पूंजीवादी व्यवस्था एवं महंगाई से पीड़ित और शोषित जनता को संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों की प्राप्ति हो सके यही समाजवादी पुरोधा स्वर्गीय रविंद्र नाथ तिवारी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह ने स्वर्गीय तिवारी को स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके अन्याय अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्षों को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य मारुति कुमार सिंह ने स्वर्गीय तिवारी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज हमें तिवारी से प्रेरणा लेकर वर्तमान परिस्थिति में जनता के साथ मिलकर सांप्रदायिकता और पूंजीवाद की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए एकजुट होने की जरूरत है संगोष्ठी में सभी वक्ताओं ने पार्टी द्वारा समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का स्वागत करते हुए आशा प्रकट की के प्रदेश में सत्ता परिवर्तन 10 मार्च को हो जाएगा और समाजवादियों की ही सरकार बनेगी गोष्ठी के पूर्व सभी लोगों ने स्वर्गीय तिवारी के जी के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही कार्यक्रम में प्रदेश सचिव अरुण कृष्ण उपाध्याय प्रदेश सचिव शिव कुमार श्रीवास्तव प्रदेश कोषाध्यक्ष एस एम रूमी जिला उपाध्यक्ष हाफिज एजाज कामता प्रसाद श्रीवास्तव श्रीमती मीना सेन कुमारी आदर्श सिंह मानसी सेन मुकेश यादव संतोष गौड़ जितेंद्र गौड़ मुन्ना भाई आदि र्मौजूद रहे।