-ढेमुआ पुल निर्माण के लिए रामचेत यादव के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : हाजी फिरोज खान गब्बर
सोहावल। सोहावल विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा मंगलसी के विगत कई वर्षों तक प्रधान रहे बाबू रामचेत यादव की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलसी स्थित उनके निज निवास पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि ढेमुआ पुल निर्माण में बाबू रामचेत यादव के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है, वह पंचायती मामलों के विद्वान थे, ग्राम सभा मंगलसी के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के विकास के लिए चिंतित रहते थे, उन्होंने एक अभिभावक के रूप में हमेशा हमारा मार्गदर्शन किया। गुरूवार को प्रतिमा अनावरण के मौके पर बड़ी संख्या में मंगलसी ग्राम सभा सहित सोहावल क्षेत्र व जनपद के लोगों ने उपस्थित रहकर उनकी प्रतिमा पर माला पहना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस मौके पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी में हाजी फिरोज खान गब्बर, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, राम लखन यादव, फूलचन्द यादव प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार पटेल, पूर्व प्रधान मेराज खान, अशोक चौधरी, शोएब खान, जगजीवन पटेल, बसंत लाल चौरसिया, नरेंद्र यादव, श्री प्रकाश वर्मा, दान बहादुर यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।