धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सपा नेताओं ने किया जनसम्पर्क
अयोध्या। केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी द्वारा कल आयोजित धरना प्रदर्शन की तैयारियों में सपा के नेता व कार्यकर्ता जुट गए हैं। इसी क्रम में कल होने वाले प्रदर्शन को लेकर आज भी सपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क कर लोगों से इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने आज फिर अपने सहयोगियों के साथ शहर के विभिन्न कालोनियों में लोगों से मुलाकात कर उन्हें कल प्रदेश सरकार के खिलाफ होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए धरना स्थल पर पहुंचने का आह्वान किया ।श्री पांडेय ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा पूरा प्रदेश भुगत रहा है ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि इन दोनों ही सरकारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहे। उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो द्वारा कल 1 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में आयोजित धरना प्रदर्शन के क्रम में यहां भी तिकोनिया पार्क के सामने सपा कार्यकर्ता बड़ी तादाद में उपस्थित होकर सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे ।श्री पांडेय ने बताया कि कल के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है आज भी पूरे दिन शहर में लोगों से जन संपर्क कर उन्हें कल धरना स्थल पर बड़ी तादाद में पहुंचने का आह्वान किया गया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि जनसंपर्क के क्रम में आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने चौक घंटाघर पर एकत्र होकर लोगों को धरना स्थल पर पहुंचने के लिए आग्रह किया ।कार्यकर्ताओं का हुजूम यहां से फतेहगंज की ओर बढ़ा इस दौरान लोगों से जनसंपर्क कर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने उन्हें भी धरना प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया ।कार्यकर्ताओं ने नाका व उसके आसपास के इलाकों में भी जाकर लोगों से जन संपर्क करते हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया इस अवसर पर नि0 महानगर अध्यक्ष मो0 कमर रायनी ,श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, हमीद जाफर मीसम,मो0 अपील बबलू,रिजवान हुसनैन, फरीद कुरैशी, औरंजेब, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, शिवाषू तिवारी,संजय यादव, मोहित यादव, साबास खान लकी, संटी तिवारी, सामर्थ मिश्रा, राजेन्द्र कुमार, आलोक तिवारी, अशीष मौर्या आदि लोग शामिल रहें।