अयोध्या। मंगलवार को एसएसपी ने डायल 112 के 14 एम हॉक स्कार्पियो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर थाना और कोतवाली के लिए रवाना किया। उपलब्ध कराए गए वाहन आधुनिक सुख-सुविधाओं और संसाधनों से लैस हैं।
आधुनिक सुख-सुविधाओं और उपकरणों से युक्त डायल 112 की एम हाक स्कार्पियों को रवाना करने के बाद एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि इन वाहनों को अयोध्या कोतवाली,पूराकलंदर,रौनाही,महराजगंज,बाबा बाजार,गोसाईगंज,हैदरगंज और तारुन थाना क्षेत्र में ड्यूटी के लिए रवाना किया गया है।
डायल 112 के इन नए वाहनों की तैनाती से आमजन की सुरक्षा और आपात कालीन सेवाओं को बल मिलेगा,जिससे लोगों को सहूलियत हासिल हो सकेगी। बेड़े में शामिल सभी स्कार्पियो वाहन ग्लोबल पोजिशनिंग सुविधा,डैश बोर्ड और वाडी वार्न कैमरे से लैस हैं। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक संदीप कुमार राय समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।