-सरदार पटेल के सुझाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा नेहा यादव व समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने श्री पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा नेहा यादव ने इस मौके पर कहा कि सरदार पटेल जैसे राजनेता कई सदियों में एक बार जन्म लेते हैं ऐसे में उनके विचारों को आत्मसात करके हमें आगे बढ़ना चाहिए।
सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि आजादी के बाद देश की राष्ट्रीयता को एकसूत्र में पिरोने वाले लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि उनके द्वारा बताये गये रास्ते पर चलकर समाजवाद को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सपा जिला प्रवक्ता चौ0 बलराम यादव, महासचिव हामिद जाफ़र मीसम, पार्षद हाजी असद, छोटे लाल यादव, महिला महानगर अध्यक्ष सरोज यादव, मीनाक्षी उपाध्याय, बृजेश सिंह चौहान, दीपक यादव राधे, विशालमणि यादव रिक्की, हार्दिक यादव, पंकज शर्मा, सौरभ यादव, रत्नाकर दूबे, विजय यादव, राकेश मौर्या मौजूद थे।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती आज समाजवादी पार्टी ने जिले भर में तमाम आयोजन कर हर्षाेल्लास के साथ मनाई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने श्री पटेल के दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के गिरधारी लाल वर्मा इंटर कॉलेज पिलखांवा में पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन द्वारा आयोजित एक जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने श्री पटेल को एक महान राजनेता करार देते हुए कहा कि श्री पटेल ने भारतीय राजनीति को जो दिशा दिखाई है उससे भारत ने तमाम बुलंदियों को छुआ है। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में सरदार पटेल के विचारों को शामिल करके समाज के लिए तमाम बड़े काम किए जा सकते हैं।
हम सभी को चाहिए कि उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलकर प्रगति के मार्ग पर उत्तर प्रदेश को अग्रसर करें और उत्तर प्रदेश में 2022 विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनायें। तभी आम जनता को भाजपा सरकार के जन विरोधी नीतियों से छुटकारा मिल सकेगा। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत कर रही समाजवादी छात्रसभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव ने कहा कि सरदार पटेल एक ऐसे राजनेता थे जिन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश के लिए काम किया, ऐसे नेताओं के दिखाए रास्ते पर चल कर समाज को ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में छात्रसंघ का चुनाव पर रोक लगाकर नौजवानों, छात्रों को अपने हक हकूक की बात करने से रोका जा रहा है। सपा की सरकार बनते ही छात्रसंघ चुनाव को सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव तुरन्त बहाल कर देंगे। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने इस मौके पर कहा कि सरदार पटेल ने देश की आजादी से लेकर आजादी के बाद देश को संवारने तक में अपना विशेष योगदान दिया है, समाजवादी पार्टी भी उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध है। श्री पाण्डेय ने कहा कि आज पटेल जयन्ती के अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना है कि आगामी विधान सभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का काम करेंगे।
गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के सरदार वल्लभभाई इंटर कॉलेज करनाईपुर तारुन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक अरुण वर्मा मौजूद थे। उन्होंने यहां सरदार बल्लभ भाई पटेल के दिखाए रास्ते पर चलने का पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक अभय सिंह ने इस मौके पर कहा कि सरदार पटेल ने दलगत और जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर पूरे समाज के लिए कार्य किया है, उनके विचारों को याद करके आज की पीढ़ी बहुत आगे जा सकती है। सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज जिले के तमाम क्षेत्रों में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
श्री यादव ने बताया कि अयोध्या विधान सभा के पूराकलन्दर से लेकर पिलखावां गांव तक व गोशाईगंज विधान सभा में दर्जनों जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने 2022 में सपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, पूर्व विधायक अभय सिंह, पूर्व एमएलसी तिलकराम वर्मा व वरिष्ठ नेता छोटेलाल यादव, विधान सभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू, ब्लाक अध्यक्ष तरजीत गौड़, जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, चौ0 बलराम यादव, अमृत राजपाल, स्वामी नाथ वर्मा, गोपीनाथ वर्मा, शम्भूनाथ सिंह दीपू, गोशाईगंज विधान सभा अध्यक्ष सियाराम निषाद, संजय सिंह, भानू यादव, विन्देश्वरी यादव, रामजनम वर्मा, राजेश वर्मा, सुरेन्द्र यादव, ओपी पासवान, मो0 शुऐब, राम शंकर वर्मा, हरी राम वर्मा, संतराम पटेल, राम सूरत वर्मा, तेज बहादुर वर्मा, राम लौट वर्मा, राम करम वर्मा, राजेश वर्मा, कृष्णा वर्मा, हौसिला प्रसाद वर्मा, केसरी प्रसाद वर्मा, गोविंद राज वर्मा, राजकुमार वर्मा, राधेश्याम वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, सोमनाथ वर्मा, जंगबहादुर वर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा, आशीष वर्मा, वीरेन्द्र वर्मा, श्रवण वर्मा, संतोष वर्मा, प्रदीप वर्मा, ठाकुर प्रसाद वर्मा, शिवकुमार, रामशंकर, राम नेवल वर्मा, अजय वर्मा, अखण्ड वर्मा, राम औतार वर्मा, सुबेदार वर्मा, कामता वर्मा, मनोज वर्मा, अजीत वर्मा, रामजी वर्मा, अनूप वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।