– अर्पित की श्रद्वांजलि
अयोध्या। समाजवादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री लोकबन्धु स्व. राजनारायण की 35वीं पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर मनाई गई। इस मौके पर सपाइयों ने उनके व्यक्तित्व का बखान करते हुए चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि स्व. राज नारायण भारतीय राजनीति के ऐसे सितारे थे जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता।
राजनारायण असली सोसलिस्ट थे। सोशलिस्टों की जो पहचान होती है वह उसके प्रतीक थे। उन्होंने कहा कि आज स्व. राज नारायण जैसे नेताओं की आवश्यकता है। इस दौरान छोटेलाल यादव, महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, हामिद जाफर मीसम, ओपी पासवान, दान बहादुर सिंह, बलराम यादव, घनश्याम यादव व अन्य मौजूद रहे।