-सपा सांसद ने मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली का लगाया आरोप, कहा-सरकारी मशीनरी ने निष्पक्ष चुनाव की उड़ाई धज्जियां
अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़े मार्जिन से जीत मिलेगी। इसके लिए हम लोकतंत्र के महापर्व में उत्साहपूर्वक सहभागी बने मिल्कीपुर के सभी मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते है। उक्त बाते शाने अवध सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने व्यक्त किया।
सपा सांसद ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में कथित धांधली और लोकतंत्र के उल्लंघन को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने चुनाव आयोग पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकारी मशीनरी ने निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया।
उन्होंने कहा कि “5 फरवरी 2025 को हुए उपचुनाव में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गईं और प्रशासन ने भाजपा के पक्ष में मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया।“ उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों को भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके चलते बूथों पर अनियमितताएं हुईं।
सपा सांसद ने दावा किया कि अगर चुनाव निष्पक्ष होते, तो उनकी पार्टी की जीत निश्चित थी और भाजपा की जमानत जब्त हो जाती। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान “भाजपा कार्यकर्ताओं ने फर्जी वोट डलवाए और आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं।“ उन्होंने मिल्कीपुर की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, “हमारी पार्टी को भारी समर्थन मिला है और हम लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।“
अवधेश प्रसाद ने चुनाव आयोग से मिल्कीपुर उपचुनाव को निरस्त करने की मांग की और कहा कि “निर्वाचन प्रक्रिया में व्यापक धांधली हुई, हमारे कार्यकर्ताओं को धमकाया गया और बाहरी लोगों ने वोट डाले। इस प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, अब्बास अली जैदी रूश्दी मिया, लीलावती कुशवाहा, सरोज यादव, जय सिंह यादव, एजाज अहमद, फिरोज खान गब्बर सहित कई अन्य सपा नेता मौजूद रहे, जिन्होंने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए और निष्पक्ष चुनाव की मांग की। सपा नेताओं ने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर आगे भी संघर्ष जारी रखेंगे और लोकतंत्र की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
मतदान में सरकारी तंत्र की जोर जबरदस्ती से बेफिक्र दिखे सांसद अवधेश प्रसाद
मिल्कीपुर उपचुनाव में एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी अपने को जीत को दावा कर रही वहीं शाने अवध सभगार में गुरूवार को आयोजित प्रेसवार्ता में समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद भी मतदान में सरकारी तंत्र की जोर जबरदस्ती से बेफिक्र दिखे। उनके चेहरे पर तनाव न ही बोलने के अंदाज में जोश की कमी जीत के प्रति आत्मविश्वास कायम है।
उप चुनाव में भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया। निर्वाचन आयोग को कायर बताया। जनादेश पर डाका डालने का आरोप जड़ा। कहाकि इस सबके बावजूद जीत समाजवादी पार्टी की होगी। पार्टी ने उनके सांसद निर्वाचित होने के बाद उनके पुत्र अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है। बोले, भारतीय जनता पार्टी से जीत अंतर घटेगा।