अयोध्या के सोहावल ब्लाक के ग्राम कपासी निवासी हिमांशु प्रजापति ने आईएएस परीक्षा किया क्वालीफाई
अयोध्या। जनपद के सोहावल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा कपासी निवासी हिमांशु प्रजापति ने आईएएस की परीक्षा क्वालीफाई कर जनपद का मना बढ़ाया है। हिमांशु की मां जहां परिषदीय विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत है। वहीं उनके पिता परिषदीय विद्यालय में ही शिक्षक है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष देवनारायण के सपुत्र हिमांशु के संघ लोक सेवा आयोग में चयनित होने पर संगठन हर्ष व्यक्त किया है।
प्रांतीय ऑडिटर एवं जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, जिला मत्री चक्रवर्ती सिंह, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, अजय सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रथम प्रयास में ही संघ लोक सेवा आयोग में चयनित होकर बेसिक शिक्षा परिवार एवं जनपद को गौरवान्वित किया है।