समाजसेवी ने गरीबों के घर जाकर वितरित किया कम्बल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। नववर्ष के शुभ अवसर पर समाजसेवी राजन पांडे द्वारा बवा ग्रामसभा अंतर्गत आने वाले मजरे लाद का पुरवा नेमा का पुरवा मठिया शुकुल के पुरवा आदि मंदिरों में अपने पुत्र अमित पांडे अंकित पांडे अर्पित पांडे तीनों को भेज करके लगभग 500 परिवारों को कंबल दरवाजे दरवाजे जाकर के उपलब्ध कराया और वहां पर मौजूद बूढ़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और गांव वासियों को भरोसा दिलाया कि मैं और मेरा परिवार आप लोगों के साथ थे बस ऐसे ही आपका आशीर्वाद बना रहे निश्चित अच्छे से अच्छा करूंगा क्योंकि इन गरीबों की दुआओं में बहुत बड़ी ताकत होती है इन्हीं गरीबों की कमाई हम आप खाते हैं खेतों में यह गरीब काम करता है हमारे आपके घरों में यह गरीब काम करता है उसके एवज में हम आप इधर चंद पैसे देते हैं मेहनत इनकी होती है सुख सुविधा हमें आपको मिलती है इसलिए इसका ध्यान रखते हुए हमेशा गरीबों की मदद करनी चाहिए गरीबों के काम आना चाहिए उनकी हर सुख दुख में शामिल होना चाहिए लेकिन कष्ट तो तब होता है जब इन गरीबों के साथ अन्याय होता है अत्याचार होता है उपहास होता है मैं देखता हूं कि यही गरीब जब खेतों में काम करता है तो छुआछूत भेदभाव नहीं होता है जब हमारे थाली में खाने की या बगल बैठने की बात आ जाती है तो छुआछूत शुरू हो जाता है यह बहुत गलत है जब हमारे घरों में यह झाड़ू पोछा बर्तन करता है तो छुआछूत नहीं होता है वही थाली में जियो खाना खा लेता है तो छुआछूत हो जाता है यह सारी चीजें खत्म होनी चाहिए बस एक ही चीज होनी चाहिए मानवता इंसान है यह गरीब है यही सबसे बड़ी विडंबना है लेकिन इसको हमें आपको मिल करके दूर करना होगा बराबरी का दर्जा देना होगा तभी हमारा प्रदेश तरक्की करेगा तभी हमारा देश तरक्की करेगा इस काम में हमारे छोटे भाई हरीनाथ पांडे सोनू तिवारी सोनू यादव विकास उपाध्याय डब्लू सिंह बब्बू पांडे वेद प्रकाश पांडे संजय शुक्ला इमरान मालिक आदि लोग थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya