अयोध्या। समाजसेवी राजन पांडे ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ अयोध्या राज सदन पहुंचकर राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र को बुके बुके देकर माला पहनाते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर ं समाजसेवी श्री पांडे ने कहा कि पूरे देश का सौभाग्य है जो प्रधानमंत्री ने एक कर्मठ व्यक्तित्व को राम मंदिर ट्रस्ट की सबसे बड़ी जिम्मेदारी देकर अपनी परम बुद्धिमत्ता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि शहर के मोहम्मद शरीफ को पद्मश्री से सम्मानित करके जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने समाज सेवा से जुड़े लोगों का मान समान बढ़ाया है अन्य लोगों के लिए प्रोत्साहन भरा संदेश है जो लोगों को दूसरों की भलाई के लिए आगे आने को प्रोत्साहित करेगा। समाजसेवी ने मोहम्मद शरीफ से मुलाकात करके अपने समर्थकों के साथ चाचा को माला पहनाकर शाल ओढाते हुए उनके श्रेष्ठ कार्य के लिए उनकी प्रशंसा किया। इस मौके पर विमलेश शुक्ला, गायक समीर खान, सुरेश मिश्रा टीटू जिला पंचायत सदस्य राम अजोर निषाद, सुरेश मास्टर, श्यामू वर्मा, परशुराम ओझा देवमणि शुक्ला, करुणेंद्र पांडे रजनीश मिश्रा, सुनील तिवारी अभिषेक निषाद, डा. रामबली, साधु निषाद, अनिल मिश्रा, सोनू तिवारी, बब्बू पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
समाजसेवी ने रामलला परिसर रिसीवर का किया स्वागत
7