अयोध्या। जब जब देश व दुनिया पर संकट आया है सिंधी समाज व सिख समाज ने बढ़-चढ़कर पूरे उत्साह के साथ जरूरतमंद परिवारों की सहायता की है यह बातें समाजसेवी सरदार राजेंद्र सिंह छाबड़ा व शिवसेना के नेता संतोष दुबे ने संयुक्त रूप से कहीं दोनों ने कहा कि लॉक डाउन का पालन करें ,घर में रहें, सुरक्षित रहें निश्चित रूप से कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा रामनगर कॉलोनी के शिवालय परिवार द्वारा लॉक डाउन के चलते जरूरतमंद परिवारों में वितरण होने वाले भोजन वाहनों को दोनों ने ध्वज दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि शिवालय परिवार लगातार जरूरतमंद परिवारों में दिन रात भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहा है उन्होंने शिवालय परिवार के शिवराय व गणेश राय और पूरे सिंधी समाज की प्रशंसा की दोनों ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को रात में भी भोजन पहुंचाना बहुत बड़ा सराहनीय कार्य है प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि इस मौके पर शिवालय परिवार ने छाबड़ा और श्री दुबे का स्वागत शाल पहनाकर किया इस मौके पर राजकुमार मोटवानी, आंसूदा राम बत्रा, सुरेश भारतीय, हरीश सावलानी, घनश्याम माखीजा, कन्हैया लाल सागर ,द्वारकादास वाधवा, राधेश्याम उतरानी, घनश्याम बत्रा, जतिन राजपाल, सुनील वासवानी, हीरा वलेशाह, अमित खत्री, विनय बजरंगी मौजूद थे।
समाजसेवी ने भोजन वितरण वाहन को किया रवाना
38
previous post