भण्डारे के आयोजन के लिए दिया 71000 रूपये
अयोध्या। जनपद के बीकापुर विधानसभा तहसील मुख्यालय के सामने मां दुर्गा व भगवान भोलेनाथ का एक विशाल मंदिर स्थित है जहां पर श्रद्धालुओं के पानी की व्यवस्था नहीं थी। स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों से कई बार सम्पर्क किया परन्तु इसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया। वहीं जब समाजसेवी राजन पाण्डेय को इसके बारे में उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने दो दिन के अंदर इंडिया मार्का हैंड पंप लगवा कर माता रानी के चरणों को समर्पित किया। दूसरी और नीमखारन मंदिर भरतपुर रेलवे स्टेशन पर 9 अक्टूबर को आयोजित जिला स्तरीय भंडारा का आयोजन किया गया है जिसके अध्यक्ष मंजीत निषाद हैं क्षेत्रीय भक्तों द्वारा पूरी लग्न एवं निष्ठा के साथ लगे हुए हैं श्री पांडे ने भंडारे को सुचारू रूप से भव्य रूप देने के लिए 71000 रुपए मंजीत निषाद अध्को दिया और कहा कि आप निसंकोच भंडारा भव्य रुप से करिए कहीं से कोई दिक्कत नहीं है। ांडारे के बाद रात्रि में भव्य जागरण का भी प्रोग्राम किया गया है जिसमें करमचंद देहाती एंड कंपनी द्वारा हुआ अवधी और भोजपुरी के सुपरस्टार समीर खान बृजमोहन तिवारी विवेक पांडे सोनू यादव आदि कलाकारों द्वारा कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जाएगा ।