मवई। मवई ब्लाक क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी मोहम्मद अंसार खान ने मवई थाना पहुंच कर सभी पुलिस कर्मियों को मास्क,तथा सेनिटाइजर वितरण किया।प्रभारी निरीक्षक मवई चन्द्रभान यादव की उपस्थिति में 100 मास्क,120 सेनिटाइजर,तथा 240 डिटॉल शाप सभी पुलिस कर्मियों को वितरित किया।इस अवसर पर समाजसेवी ने कहा पुलिस जब स्वस्थ रहेगी तभी जनता की सुरक्षा सम्भव है।इस लिये पुलिस को स्वस्थ रहना अति आवश्यक है।क्योंकि पुलिस लगातार चौबीस घंटों से जनता की सेवा लगी रहती है।प्रभारी निरीक्षक ने इस नेक कार्य के लिये मो0 अंसार खान को धन्यवाद दिया।
अल खिदमत ट्रस्ट ने मवई चौराहा पर खाने व पानी की किट बाटी
मवई-अयोध्या। कोरोना वॉयरस महामारी की वजह से जो सरकार ने लॉक डाउन किया है जिसकी वजह से जनता को आवश्यक वस्तुएँ सुलभ होने में जो असुविधा पेश आ रही है जिसको देखते हुए अल खिदमत वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से वन विभाग कार्यालय मवई चौराहा बसौढी के पास ट्रस्ट के मैनेजर मुफ्ती सिद्दीक़ आलम नदवी ट्रस्ट के सचिव मौलाना तौसीफ आलम नदवी,सैय्यद अब्दुल मुजीब,हाफिज मोहम्मद शाबान,मास्टर अमान,अनवार आलम,मोहम्मद आरिफ की तरफ से कई दिनों से टेंट लगा कर यात्रियों को खाने की किट व पानी की बोतलें दी जा रही है उसी क्रम में मंगलवार को भी रानीमऊ मदरसे के पास हाइवे पर बाहर से आ रहे मजदूरों को पूड़ी सब्जी व पानी की बोतल को लगातार वितरण कर रहे है।ट्रस्ट के मैनेजर ने बताया कि यह नेक काम लगातार ट्रस्ट की तरफ से आगे भी जारी रहेगा। जिससे रोज निकलने वाले राहगीर व यात्रियों के लिए खाने पीने का इंतजाम कर लिया गया है जिससे आगे कोई खाने पीने की परेशानी का सामना न करना पड़े।