रूदौली। एक सप्ताह पूर्व जिस युवक की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई, गुरुवार को रूदौली पुलिस ने उसको जिंदा बरामद कर लिया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। युवक की बरामदगी से मामले में नया मोड़ आ गया है। बताते चलें कि कोतवाली रूदौली में बीती 13 सितंबर को स्वम्बरपुर मजरे फिरोजपुर मखदूमी निवासनी सुनीता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।जिसमे आरोप लगाया था कि उसके भतीजे जंग बहादुर पुत्र स्व हौसला प्रसाद को क्षेत्र के शुक्लापुर गांव के निवासी इंद्र प्रकाश पांडेय द्वारा हत्या कर शव को कही छिपा दिया गया है।पुलिस ने सुनीता की तहरीर पर रूदौली कोतवाली में मु0अ0स0 345/19 धारा 302 /201 आईपीसी में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी।गुरुवार को एसएसआई शमशाद अहंमद ,कांस्टेबिल वीरेंद्र यादव व शिवाजी यादव ने मुखबिर की सूचना पर लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया ।सीओ डॉ धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि कथित मृतक जंगबहादुर ने मुकदमे के आरोपी इंद्र प्रताप पांडेय के हाथों सम्पति बेंचकर लखनऊ में रहने लगा था।सम्पति पाने की लालच में सुनीता ने फर्जी तथ्यों को अदालत में पेश कर ,अदालत से आदेश करवाकर मुकदमा पंजीकृत करवाया था।जिसे मुखबिर की सूचना पर जिंदा गिरफ्तार किया गया है।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli तथाकथित मृतक युवक मिला जिंदा पुलिस युवक से पूछताछ कर रही
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …