समारोहपूर्वक मना गायत्री पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
अयोध्या। जब समाज के कोने कोने में शिक्षा का दीप जले और पड़ोसियों के बीच एकात्मता की भावना जागृत हो तब असली शिक्षा की सार्थकता जीवंत हो उठती है। उक्त विचार पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज के वार्षिकोत्सव के दौरान बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। इस दौरान सीओ मिल्कीपुर राजेश राय ने कहा की हमें किताबी शिक्षा से हटकर कुछ नया करने की भी जरूरत है जिससे देश और समाज का भला हो सके। पद्मश्री मोहम्मद शरीफ ने कहा जो अपने लिए जिया उसका जीना व्यर्थ है युगो युगो तक रहना है तो अपने को दूसरों के साथ सुख दुख साझा करना पड़ेगा। विद्यालय के बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों और नाटकों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साहित्यकार मृगेंद्र पांडे ने मां के ऊपर अपनी रचना सुनाकर सभी को अभिभूत कर दिया। इससे पहले मृगेंद्र पांडे, प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल,गायत्री देवी,प्रधानाचार्या पूजा पांडे ने मां सरस्वती के चित्र पर दीया जलाकर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल लगातार बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे इस अवसर पर कांग्रेस के जिला महासचिव घनश्याम त्रिपाठी सपा के जिला महासचिव डॉक्टर बख्तियार खान सेफ शॉप के डायमंड अरविंद यादव भाजपा नेता डॉक्टर देवेंद्र मणि त्रिपाठी,राम तीरथ सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डॉ बलराम तिवारी राजेश तिवारी,वेद मिश्रा,रघुवर दयाल तिवारी, प्रभा शंकर शुक्ला शुक्ला रामप्रकाश यादव गजराज यादव शहीद कई लोगों की उपस्थिति रही।