-घर लौटी मासूम ने आपबीती परिवार को बताई तो उसके पिता ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई
अयोध्या। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र में एक मासूम को लालच देकर उसके साथ हैवानियत की गई। घर लौटी मासूम ने आपबीती परिवार को बताई तो उसके पिता ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित मासूम को मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया है।
बताया गया कि कोछा बाजार क्षेत्र निवासी एक 5 वर्षीय बच्ची अपने परिवार से पैसा लेकर खाने-पीने का सामान लेने गांव स्थित पड़ोस के दुकान पर गई थी। मौके पर दुकानदार राजकरण का 20 वर्षीय पुत्र विनीत मौजूद था। दुकानदार के परिवार के लोग कहीं गए हुए थे और उसके घर पर लड़के के आलावा कोई नहीं था। इस मौके का नाजायज फायदा उठाते हुए युवक विनीत सामान लेने दुकान पर गई मासूम को टाफी का लालच देकर अपने घर में ले गया और वहां मासूम के साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद मासूम रोटी-बिलखती और लंगड़ाती अपने घर वापस लौटी तो परिवार ने माजरा पूंछा। इस पर उसने रोते हुए अपने साथ हुई हैवानियत की जानकारी अपनी माँ को दी। मामले की जानकारी पर मासूम के परिवार के लोग पूछताछ के लिए दुकानदार के घर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी युवक मौके से फरार हो चूका था। इसके बाद मासूम के पिता ने देर रात कोतवाली पहुंच नामजद शिकायत पुलिस को दी।
गुरूवार को सीओ बीकापुर प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि शिकायत मिलने पर बीकापुर कोतवाली पुलिस ने कोछा के पूरब टोला निवासी विनीत कुमार पुत्र रामकरन के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 348/22 धारा 376 आईपीसी व 5/6 पास्को एक्ट के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत किया था। मुकदमा दर्ज कर तहकीकात में जुटी पुलिस ने आज सुबह गाँव के पास स्थित बाग़ से नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी का दर्ज मुकदमें में चालान करने के साथ पुलिस ने पीड़ित मासूम को मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया है।