प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवारा की हुई शुरुआत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-जनता की सेवा ही सच्ची राजनीति : दयाशंकर सिंह

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर को भारतीय जनता पार्टी ने सेवा सप्ताह की शुरुआत की। सेवा सप्ताह के पहले दिन रविवार को स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर तथा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रहे।

स्वच्छता अभियान के तहत मंत्री दयाशंकर सिंह ने सरदार भगत सिंह वार्ड में स्थित बिजली पासी की मूर्ति परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने गांधी पार्क में महात्मा गांधी व बस स्टेशन पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और परिसर की सफाई की। महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने सूर्यकुंड में, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने राजद्वार के सामने, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने साहबगंज बालदा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा परिसर व बडी देवकाली मंदिर तथा महानगर महामंत्री शैलेन्द्र कोरी ने कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर सफाई अभियान चलाया। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने उद्यान विभाग स्थित शहीदों की प्रतिमाओं, दशरथ समाधि सहित कई स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया।

विधायक अयोध्या ने जिला अस्पताल में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई, पीएम मोदी के जन्म दिवस पर डाभासेमर स्टेडियम आयोजित कबड्डीओ प्रतियोगिता का उदघ्घाटन किया। स्वथ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत पीएम के लाइव उदघ्बोधन को श्रीराम चिकित्सालय में सुना व स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन किया। जिला महिला अस्पताल में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत आयुष्मान लाभार्थियों को सम्मानित भी किया।
भाजयुमो महानगर अध्यक्ष रवि शर्मा व जिलाध्यक्ष सुनील मिश्र के संयोजन में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।

इसे भी पढ़े  प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा

मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव और जिलाध्यक्ष संजीव सिंह प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह, ने फीता काटकर व गुब्बारे उड़ाकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 76 लोगों ने रक्तदान किया और लगभग 250 लोगों ने पंजीकरण कराया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस सेवा कार्यों के रूप में मनाना ही भाजपा की पहचान है। उन्होंने कहा कि देश की जनता की सेवा ही सच्ची राजनीति है और स्वच्छता, स्वास्थ्य व रक्तदान जैसे कार्य समाज को नई दिशा देने का काम करेंगे। मौके पर अंकुश यादव, एकता जायसवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya