पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा होंगे मुख्य अतिथि
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पुरातन छात्रों का द्वितीय समागम आगामी 14 दिसम्बर को स्वामी विवेकानंद सभागार में होगा। कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रावस्ती के पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री दद्दन मिश्रा होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग ले रहे डॉ अब्दुल नसीब खान जामिया मिल्लिया इस्लामिया जुड़े हैं.पहले किंग सऊद विश्वविद्यालय सऊदी अरब में अंग्रेजी के प्रोफेसर थे.अंग्रेजी के बड़े लेखकों में गिनती है. साथ ही प्रेमचंद की 300 कहानियों के साथ मंटो की रचनाओं का अंग्रेजी में अनुवाद किया है. डॉ. विनोद कुमार सिंह कानपुर विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार हैं. रामनगर बाराबंकी से भाजपा विधायक शरद अवस्थी के अलावा राज्यसभा सचिवालय में एडमिशन डायरेक्टर राजेंद्र तिवारी जी ने प्रतिभाग करने की सहमति प्रदान किया है।
देश दुनिया में अवध विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे लाखों सम्मानित पुरातन छात्रों में से लगभग पांच सौ पुरा छात्रों ने अपनी सहमति भेजी है.। पुरातन छात्र सभा के सचिव डॉ विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में अयोध्या संगीत घराने के मानस जी महराज के साथ पुरातन छात्र मुनि रमन, कौशलेंद्र, ज्योति तिवारी आदि अपनी प्रस्तुति देंगे। पुरातन छात्र सभा के राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अरूण पाण्डेय, लीगल सेल प्रभारी राजेश पाण्डेय, सेवा प्रकोष्ठ प्रभारी अरविंद सिंह, आईटी सेल प्रभारी प्रवेश पांडेय, महाविद्यालय प्रकोष्ठ प्रभारी मनीष सिंह, मीरा यादव, इन्दु भूषण पांडेय, अनामिका पांडे, संजय सिंह राजू, अरविंद तिवारी, अमृतांशु सिंह’सिसौदिया’ आदि को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं। सम्मेलन में मानस जी महराज की वेबसाइट जिसका निर्माण पुरा छात्र प्रवेश पाण्डेय ने किया का लोकार्पण कुलपति के कर कमलों से होगा. पुरा छात्रों के द्वारा लिखी गई पुस्तकों और अन्य उपलब्धियों के लिए भी सम्मानित किया जाएगा।