सोहावल।सोमवार को जनपद मुख्यालय से तहसील जा रहे उप जिलाधिकारी का वाहन सोहावल चौराहे पर जब अतिक्रमण के चलते जाम में फंस गया तब अधिकारी को भी आम आदमी की पीड़ा समझ में आने लगी। मौके पर ही उप जिलाधिकारी ने रौनाही पुलिस को बुलाकर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। घंटे भर चले अभियान में सोहावल चौराहा का अवैध अतिक्रमण बलपूर्वक हटवा दिया गया। सबसे ज्यादा गाज ठेला खोमचे वाले रेड़ी पटरी के दुकानदारों पर गिरी। जिन्हें भाग कर इधर-उधर शरण लेनी पड़ी।
इस दौरान अपनी दुकान के आगे ठेला लगवाने वाले लगभग आधा दर्जन दुकानदारों को फटकार भी लगाई। जो अपनी दुकान के सामने ठेला और रेड़ी लगवाकर दैनिक अथवा मासिक वसूली करते रहे हैं। उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि अपनी दुकान के सामने कोई ठेला या रेड़ी दुकानदार को ना लगाने दे। निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना और कड़ी कार्रवाई के साथ मुकदमा भी लिखाया जा सकता है। चले अभियान में दो चार पहिया वाहन भी अभियान का शिकार बने।
मौके पर ही गलत साइड में वाहन चलाने के कारण इनका पुलिस द्वारा चालान करवाया गया। बैटरी रिक्शा टेंपो चालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि वह चौराहे के चारों ओर फलाइ ओवर के अंतिम छोर पर खड़े होंगे। यहीं से सवारी बैठाएंगे और उतारेंगे गलत तरीके से भ्रमण करते पाये गये तो चालान किया जायेगा। तत्काल जुर्माना के पात्र होंगे। उप जिलाधिकारी द्वारा चलाए गए इस अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर जहां स्थानीय दुकानदारों मे हड़कंप मचा रहा। आवागमन करने वाले वाहन चालकों ने राहत भरी सांस लेते हुए आश्चर्य व्यक्त किया।
उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि इस समस्या को लेकर पखवाड़ा भर से शिकायतें आ रही थी। आज सामने दिखाई पड़ी तो तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर चौराहा का अतिक्रमण हटवा दिया गया है।