अनियंत्रित होेकर पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, एक श्रद्धालु की मौत, पांच घायल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-महाराष्ट्र निवासी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान दान के बाद, दर्शन पूजन के लिए आ रहे थे अयोध्या धाम


अयोध्या। प्रयागराज हाईवे पर सोमवार की भोर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जा टकराई। हादसे में महाराष्ट्र निवासी एक श्रद्धालु की मौत हुई है जबकि पांच घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पिपरी टोल प्लाजा के पास हुई है।

बताया गया कि धार्मिक पर्यटन पर एक स्कॉर्पियो से निकले महाराष्ट्र निवासी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान दान के बाद रविवार की रात दर्शन पूजन के लिए अयोध्या धाम आ रहे थे। सोमवार की भार लगभग 5ः00 बजे स्कॉर्पियो के चालक को नींद आने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जा टकराया। हादसे की जानकारी के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से राष्ट्रीय राजमार्ग की एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया।

जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक श्रद्धालु कृष्णा गौतम (33 ) पुत्र मोहनलाल गौतम निवासी ग्राम तिरोड थाना तिरोड जनपद गोंडिया महाराष्ट्र को मृत घोषित कर दिया,जबकि अन्य घायलों ओमप्रकाश श्रीधर (45) वर्षीय पुत्र अज्ञात निवासी इकौड़ी थाना गंजाझरी जिला गोंडिया महाराष्ट्र,नरेंद्र शिवचरन ( 35) पुत्र शिवचरन  तुरकर निवासी ग्राम अरजुनी थाना रावलबाड़ी जिला गोंडिया,महेंद्र थाकरे (45) पुत्र टुकड़ू दास निवासी बेरदीपार थाना गंजाझरी जिला गोंडिया,अनिल नामाजी फंटिंग (35) पुत्र नामा जी निवासी गरादो थाना तिरोड़ा जिला गोडिंया और कमल नारायन ( 34 ) पुत्र नारायन रावत निवासी तिलक वार्ड थाना तिरोड़ा जिला गोंडिया को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। इनको लाने वाले स्कॉर्पियो वाहन के चालक ओमकार मगोजी ( 40) पुत्र महगू निवासी गोंडिया का प्राथमिक उपचार किया गया है।

इसे भी पढ़े  खाकी ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

चौकी प्रभारी भादरसा कमलेश साहनी का कहना है कि हादसे की सूचना परिवार वालों को भेजी गई है। घायलों का इलाज और मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya