-समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मशहूर खान ने तरौली बाजार में आयोजित किया विशाल भंडारा
अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा के तरौली बाजार में सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर पर दशहरे के अवसर पर गंगा जमीन तहजीब का नजारा देखने को मिला। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मसरूर खान ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तरौली बाजार में स्थित सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया।
इस भंडारे में क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। मसरूर खान प्रत्येक वर्ष नवरात्रि के बाद दशहरे पर सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन करते हैं। इस वर्ष भी उन्होंने इस परंपरा को जारी रखा और भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और प्रसाद ग्रहण किया।
तरौली बाजार में स्थित सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर पर आयोजित भंडारे में क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। मशहूर खान की पहल पर आयोजित इस भंडारे में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन क्षेत्र में सामाजिक एकता और सौहार्द का प्रतीक है।
भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया और आयोजन की सराहना की। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी राकेश तिवारी, आनंद शुक्ला, शालू शुक्ला , सोनू हाशमी, मोहम्मद रईस, मोहम्मद इमरान, नवशाद वकील, डॉ बच्चा तिवारी, अनिल शुक्ला, काली प्रसाद गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में इलाके के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।