-गदुरही बाजार में सपा के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के अमानीगंज विकासखंड अंतर्गत गदुरही बाजार में समाजवादी पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधि विधान पूर्वक किया गया।
कार्यालय उद्घाटन बाराबंकी जनपद के जैदपुर विधानसभा से सपा के विधायक गौरव रावत व कटरा से सपा विधायक बैजनाथ दुबे व सपा जिलाअध्यक्ष पारसनाथ यादव,पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां सहित दर्जनों सपा नेताओं ने फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर सपा विधायक गौरव रावत ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव को जीतकर समाजवादी पार्टी अयोध्या में दूसरा इतिहास रचने जा रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता बन चुकी है सभी समाज व वर्ग के लोग एक जुट होकर सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को विजई बनाने जा रहे हैं। पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि मिल्कीपुर हमेशा से क्रांतिकारियों की धरती रही है। यहां के लोग जब जब अगड़ाई लेते है प्रदेश व देश की सरकारें हिल जाती है।
मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी की जीत इस बात का संकेत होगा कि 2027 में प्रदेश में सपा की सरकार बनने जा रही है। इस मौके पर मोहम्मद रिजवान रसूल, उदय राज यादव, इंद्रसेन यादव,रामजी पाल, राकेश चौरसिया, विद्या भूषण पासी, सोहनलाल रावत,सुनील भारती सहित बड़ी संख्या में सपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।