-आरटीओ अयोध्या ने बाराबंकी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
अयोध्या। मंगलवार को संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ऋतु सिंह के द्वारा बाराबंकी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम स्कूली वाहनों की फिटनेस व परमिट की वैधता पर चर्चा करते हुये सभी विद्यालय वाहनों को फिटनेस व परमिट का प्रपत्र प्राप्त करने के लिये प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद के 15 वर्ष से अधिक पुराने शासकीय वाहनों को अनिवार्य रूप से स्क्रैप कराये जाने तथा जनपद बाराबंकी में खुल रहे स्क्रैपिंग सेंटर तथा पुरानी वाहनों के स्क्रैप से होने वाले लाभ से जनमानस को अवगत कराये जाने के संबंध में भी निर्देश दिये गये। वाहनों की फिटनेस के समय सभी मानकों को पूर्ण कराये जाने तथा रिफलेक्टर आदि लगाये जाने के संबंध में भी निर्देशित किया गया।
उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों/अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये परिवहन विभाग द्वारा राजस्व की प्राप्ति में नंबर 1 स्थान पाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये सभी कर्माचरियों/अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया गया इसके साथ ही वर्ष 2025-26 के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु पूर्ण प्रयास यथा बकायेदारों को फोन, व्यक्तिगत मिलकर तथा डोर टू डोर नाकिंग के माध्यम से बकाया कर जमा कराने के लिये जागरुक करने के साथ-साथ ही 10 बडे बकायेदारों की सूची तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित प्रसारित करना तथा नोटिस व रिकवरी के कार्य में और तेजी लाये जाने के विषय में भी निर्देशित किया गया।
उनके द्वारा कर्मचारियों को यह भी कहा गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से परिवहन विभाग की आनलाइन सेवाओं का अधिक से अधिक प्रचार किया जाय जिससे आम जनमानस का काम सुगमता व पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जा सके।